परिवार से पीडि़त बुजुर्ग ने लगाया फंदा

उचाना रेलवे स्टेशन के पास लगाया मौत को गले, सुसाइड नोट भी मिला

जींद – हरियाणा में परिवार से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग के पास से मिले सुसाइड नोट से इस बात का खुलासा हुआ। नोट में उन्होंने लिखा है कि परिवार से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहे हैं। 80 वर्षीय बुजुर्ग ने उचाना रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर शाम शताब्दी ट्रेन के आगे आकर जान दी। पुलिस ने मृतक के परिवार से खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उचाना स्टेशन के पास बुजुर्ग के शव होने की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज और जांच अधिकारी चरण सिंह चोपड़ा ने बताया कि मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त अलीपुरा गांव के रहने वाले 80 वर्षीय इंद्र सिंह के रूप में हुई है।

पत्नी-बहू-बेटे के व्यवहार से तंग आकर की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा हुआ है कि उसे परिवार के लोग परेशान करते थे। इस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। चरण सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी, बेटा और बहू के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।