पांगी के विकास में आड़े नहीं आएगा पैसा

भरमौर—जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर इस वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ 16 लाख की धनराशि जनजातीय उपयोजना के तहत व्यय की जा रही है। विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत एक करोड़ 57 लाख रुपए की धनराशि का प्रावधान किया गया। यह जानकारी उपमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने दी। बैठक में गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंतिम तिमाही के खचर्ोें का भी ब्यौरा लिया। तथा भरमौर क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों पर विभाग बार कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की। उन्होंने भरमौर उपमंडल में करवाएं जा रहे विकासात्मक कायर्ोें पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा भरमौर उपमंडल को जनजातीय उपयोजना के तहत दस करोड़ के करीब धनराशि में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र की तमाम ग्राम पंचायतों में विकास कायर्ोें को लेकर धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी विकास कायर्ोें को प्रभावशाली तरीके से  क्रियान्वित करवाना सुनिश्चित बनाएं। विधायक ने केंद्रीय व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का भी अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया। विधायक ने मत्स्य विभाग की होली तथा थल्ला मत्स्य फार्म व धरवाला एक्वेरियम की स्टेटस रिपोर्टर को एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विधायक ने लोक निर्माण विभाग को भरमौर उपमंडल की विभिन्न पंचायतों के निर्माणाधीन संपर्क मागर्ोें को तेज गति प्रदान करने की भी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि भरमौर कस्बे में स्ट्रीट लाइटों को लगाने का भी प्रावधान किया जा रहा है। बैठक में नेशनल हाई-वे पठानकोट-भरमौर के सहायक अभियंता वीर सिंह ने हाउस को अवगत कराते हुए कहा कि भरमौर पट्टी से लाहल तक रोड टायरिंग का कार्य जल्द आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों को गुणात्मक शिक्षा पर बल देने का भी आग्रह किया। विधायक जियालाल कपूर ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र मैं हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक प्रक्रिया से संपन्न करवाने का भी धन्यवाद किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को भरमौर में विकासात्मक कार्यों को बेहतरीन ढंग से ईमानदारी से करने का भी आह्वान किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया और आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार इस क्षेत्र में विकास कार्यों को तीव्र गति से अंजाम दिया जाएगा। बैठक में पीएसी सदस्य अनूप कुमार, टीएसी राकेश जरयाल, पंचायत समिति भरमौर की अध्यक्ष नीलम ठाकुर, उपाध्यक्ष अरुण ठाकुर, भाजपा मीडिया प्रभारी अनिल केुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा परियोजना सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।