पांच साल सुरक्षा-शिक्षा स्वास्थ्य पर रहेगा जोर

करनाल – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगले पांच सालों में राज्य के विकास में सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों पर अधिक जोर दिया जाएगा, जिसमें सुरक्षा के तहत राज्य के किसानों को केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि से अलग एक वर्ष में छह हजार रुपए पेंशन और श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर तीन हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी, जिसका प्रीमियम राज्य सरकार अदा करेगी। श्रीखट्टर ने  यहां नई अनाज मंडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिकाधिक वैलनेस सेंटर खोले जाएंगे तथा शिक्षा के अंतर्गत ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की नीतियों के चलते अब एक हजार लड़कों के अनुपात में 933 लड़कियां हो गई है। करीब 40 हजार बेटियों को गर्भ में हत्या से बचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है। उन्हें योग्यता के आधार पर बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के नौकरियां दी जा रही हैं।