पीओ सैल ने दबोचा उद्घोषित अपराधी

चंबा—पुलिस की पीओ सैल की टीम ने चैक बाउंस के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी व्यासो पुत्र बुधिया वासी गांव कैथूड़ा को गागला गांव से दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ  अदालती आदेशों की अवमानना को लेकर सदर थाना में भादस की धारा 174ए के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर चंबा में व्यासो पुत्र बुधिया राम निवासी गांव कैथूड़ा डाकघर रजेरा तहसील व जिला चंबा के विरुद्ध वर्ष 2015 में एनआईए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। अदालत से जमानत पर रिहा होने के बाद वह लंबे समय तक पेशियां भुगतने नहीं आ रहा था। अदालत ने व्यासो की गैर हाजिरी का कड़ा संज्ञान लेते हुए उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। पुलिस तभी से व्यासो की तलाश मंे जुटी हुई थी। इस बीच पीओ सैल की टीम को आरोपी के गागला में होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर टीम ने सुनियोजित ढंग से जाल बिछाकर आरोपी को गागला में धर दबोचा। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका भुटंुगरू ने पीओ सैल की टीम द्वारा अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।