प्री जनमंच में आए 31 मामले

सलूणी—उपमंडल की तेलका पंचायत में सोलह जून को होने वाले जनमंच कार्यक्रम की कडी में शुक्रवार को बाड़का व भजोतरा पंचायत के लिए प्री जनमंच का आयोजन पंचायत घर बाडका में किया गया। कार्यक्त्रम की अध्यक्षता एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने की। प्री जनमंच कार्यक्रम के दौरान बाडका व भजौतरा पंचायत से लोगों ने कुल 31 मामले पेश किए गए, जिसमें 26 मांगें व पांच समस्याएं शामिल रहीं। इनमें चार समस्याओं व 18 मांगों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष मांगों व समस्याओं को आागामी कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया। एसडीएम विजय कुमार धीमान ने उपस्थित जनसमूह को जनमंच कार्यक्रम के आयोजन व उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की घर- द्वार के नजदीक समस्याओं का समाधान करना है। प्री जनमंच कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न अधिकारियों ने भी लोगों को विभाग के माध्यम से संचालित जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने को प्रेरित किया। एसडीएम विजय कुमार धीमान ने प्री जनमंच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आवेदनों में ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग व वन विभाग से संबंधित एक- एक और  सामाजिक कल्याण से संबंधित दो आवेदन प्राप्त हुए। मांग से संबंधित 26 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 18 का मौके पर समाधान किया गया। 8 आवेदनों को कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया । उन्होंने बताया कि मांग से संबंधित आवेदनों में ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दो, आईपीएच से एक, बागबानी विभाग से 12, भू-संरक्षण से, वन विभाग से चार, समाज कल्याण से एक और लोक निर्माण विभाग से संबंधित आवेदन तीन आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर राजस्व विभाग से संबंधित 14 प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। पूर्व जनमंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। उन्हांेने बताया कि आठ जून को ग्राम पंचायत सालवा व मौड़ा के लिए प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन आईपीएच विभाग के विश्राम गृह तेलका में किया जाएगा।