फेडरर 15वीं बार हाले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

हाले – 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुत की कड़ी चुनौती पर तीन सेटों में काबू पाते हुए हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 15वीं बार जगह बना ली। वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन के तैयारी टूर्नामेंट कहे जाने वाले हाले ओपन में फेडरर का जबरदस्त रिकॉर्ड है और वह इस टूर्नामेंट में नौ बार एकल और एक बार युगल खिताब जीत चुके हैं।  फेडरर ने अगुत को क्वार्टरफाइनल में 6-3, 4-6, 6-4 से हराया और स्पेन के खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 9-0 पहुंचा दिया। फेडरर 15वीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे है और यहां 10वां खिताब जीतने से दो जीत दूर रहे गए हैं। स्विस मास्टर का सेमीफाइनल में पियरे ह्यूज हरबर्ट से मुकाबला होगा। फेडरर और हरबर्ट के बीच यह पहला करियर मुकाबला होगा। हरबर्ट ने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में गत चैंपियन और चौथी सीड क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच को हराया। कोरिच ने पहला सेट 5-7 से हारने के बाद चोट के कारण मैच छोड़ दिया। अन्य क्वार्टरफाइनल मैचों में गैर वरीय डेविड गोफिन ने दूसरी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 6-1, 7-6 से और मातियो बेरेटिनी ने तीसरी सीड कारेन खाचानोव को 6-2, 7-6 से हराया। सेमीफाइनल में गोफिन का मुकाबला बेरेटिनो से होगा।