बकलोह में कमांड चिल्ड्रन समर एडवेंचर कैंप का आगाज

चंबा—नार्थन कमांड चिल्ड्रन समर एडवेंचर कैंप का बकलोह में सोमवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। दो चरणों में आयोजित होेने वाले इस कैंप में 11 से 18 वर्ष के युवा हिस्सा ले रहे हैं। इस कैंप में युवा योगा समेत विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर खुद को निरोग रखने के टिप्स सीखेंगे। इस कैंप में विभिन्न आर्मी स्कूलों के छात्रों के अलावा नार्थन कमांड आर्म्ड फोर्स के जवानों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को इस कैंप का शुभारंभ दाह डिवीजन के परिवार कल्याण संगठन की समन्वयक डा. शहनाज समांत्रा ने किया। उन्होंने कहा कि इस कैंप के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में नैतिक व सामाजिक मूल्यों की भावना पैदा करना है। उन्होंने कैंप के दौरान बच्चों को रेपलिंग सहित अन्य प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों का हिस्सा भी बनाया जाएगा। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों से कैंप के दौरान होने वाली गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा। कैंप का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इस समर एडवेंचर कैंप के पहले दिन बच्चों ने विशेषज्ञों की देखरेख में योग की विभिन्न क्त्रियाओं में हिस्सा लिया। इसके साथ ही सोमवार को आयोजित अन्य गतिविधियों में भी अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। कैंप का समापन 22 जून को होगा। इस कैंप में आर्मी स्कूल व नार्थन कमांड फोर्स के जवानों के कुल 81 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।