बड़ोई में सांड ने ली ग्रामीण की जान

चामुंडा,कांगड़ा –  श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ लगते गांव बड़ोई  में आवारा सांड ने ली एक व्यक्ति की ली जान। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहर लाल (45) निवासी बडाई   ठेके के साथ लगती अपनी जमीन में बाड़ लगाने का काम कर रहा था, उसी समय एक आवारा सांड कहीं से आ धमका और उसने खेतों में बाड़ लगा रहे  मनोहर लाल पर धावा बोल दिया। बैल ने उसको संभलने का मौका भी नहीं दिया और  पटक-पटक कर मार दिया, जिसके उसके सारे कपड़े फट गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय प्रधान मधुबाला, ट्रैफिक पुलिस प्रभारी वरिंदर, एसआई एसआई प्रमोद को दी । उन्होंने इसकी सूचना योल पुलिस को दी। योल पुलिस प्रभारी सुरेश कुमार  घटना की सूचना मिलते ही  दलबल सहित मौके  पर पहुंचे । उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा । वहीं, स्थानीय प्रधान मधुबाला ने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को चामुंडा और बड़ोई से पकड़कर गोशाला में भेजा जाए, ताकि आम लोगों तथा पर्यटकों के साथ आगे कोई अनहोनी न हो।