बनगांव के लोगों ने लाइट न आने पर बिजली घर में जड़ा ताला

सिरसा। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों के बीच बिजली की आंच मिचौनी से गुस्साए हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बनगांव वासियों ने बिजली घर पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण बिजली निगम द्वारा गांव के हिस्से की बिजली कथित तौर पर भट्टूकलां को दिए जाने पर रोष प्रकट कर रहे थे। इन्होंने बिजली घर को ताला जड़ने के बाद निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही चेतावनी दी कि यदि निगम ने बनगांव को पहले जैसी बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की तो वे बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर एक ग्रामीण डा. राजेंद्र ढाका ने बताया कि ग्राम पंचायत बनगांव ने बिजली निगम को डेढ़ एकड़ पंचायती जमीन बिजली घर के लिए निःशुल्क दी थी। इसके लिए निगम ने गांव में बिजली घर बनने पर नियमानुसार गांव को एक विशेष लाइन से जोड़ कर बिजली देना तय किया था। आरोप है कि निगम ने बनगांव की लाइन का कनैक्शन अब भट्टू से जोड़ दिया है, जो बनगांव वासियों से धोखा है।