बाथरी पाठशाला में नशे पर किया प्रहार

बनीखेत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथरी में अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर छात्रों ने नशे के विरुद्ध एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली की अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य रामपाल ने की। जागरूकता रैली परिसर से आरंभ होकर बाथरी बाजार से गुजरी। रैली के माध्यम से छात्रों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामपाल ने कहा कि कहा कि नशे का सेवन मानव जीवन के लिए हानिकारक है। नशा करने वाला व्यक्ति खुद का ही नहीं बल्कि समाज, देश एवं परिवार का भी सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे न केवल खुद नशे से दूर रहें बल्कि वे अपने संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ के अलावा छात्रों ने बढ चढकर उपस्थिति दर्ज करवाई।