बार्टी-वोंड्रोसोवा में फाइनल

आज फ्रेंच ओपन के महिला एकल खिताब को जबदस्त टक्कर

पेरिस -आठवीं सीड आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा के बीच वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के महिला एकल का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैचों में बार्टी ने अमरीका की 17 वर्षीय अमांडा अनिसिमोवा को एक घंटे 53 मिनट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7, 6-3, 6-3 से हराया, जबकि वोंड्रोसोवा ने 26वीं सीड ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को एक घंटे 45 मिनट में 7-5, 7-6 से पराजित किया। आस्ट्रेलिया की बार्टी का यह पहला ग्रैंड स्लेम फाइनल है। उन्होंने पहला सेट टाईब्रेक में गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीते। बार्टी ने अपने छठे मैच अंक पर जीत हासिल की। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का फाइनल में युवा खिलाड़ी 19 वर्षीय और विश्व में 38वीं रैंकिंग की वोंड्रोसोवा से मुकाबला होगा। बार्टी का वोंड्रोसोवा से इससे पहले दो बार मुकाबला हुआ है और दोनों बार बार्टी ने जीत हासिल की है। चेक खिलाड़ी का भी यह पहला ग्रैंड स्लेम फाइनल है। उन्होंने दोनों सेटों में कोंटा की कड़ी चुनौती पर काबू पाया।