बिना पंजीकरण नहीं होगी खरीददारी

फल मंडियों में जुलाई से शुरू होगी रजिस्ट्रेस्शन, एपीएमसी ने शुरू की प्रक्रिया

 शिमला  —प्रदेश की फल मंडियों में बाहरी राज्यों से आने वाले खरीददारों का पंजीकरण जुलाई माह से आरंभ होगा। एपीएमसी से पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ करने के लिए पहली जुलाई की तिथि निर्धारित की है। जो सेब सीजन के दौरान भी जारी रहेगी। मौजूदा सेब सीजन के दौरान खरीददारों को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के सेब खरीददार फल मंडियों में सेब की खरीद-फरोख्त नहीं कर पाएंगे। एपीएमसी ने साफ कर दिया है कि बिना पंजीकरण के कोई भी खरीददार फल मंडियों में सेब की खरीददारी नहीं कर पाएंगे। इसके लिए एपीएमसी द्वारा प्लान तैयार किया गया है, जिसमें एपीएमसी ने फल मंडियों में कर्मचारियों को तैनात करने का फैसला लिया है, जो फल मंडियों में पहुंचने वाले सभी खरीददारों पर नजर रखेंगे। ऐसे में यदि कोई खरीददार बिना पंजीकरण के सेब की खरीद करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कारवाई अमल में लाई जाएगी। एपीएमसी शिमला किन्नौर के चेयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि फल मंडियों में खरीददारों का पंजीकरण पहली जुलाई से आरंभ हो जाएगा। बिना पंजीकरण के फल मंडियों में सेब की खरीददारी नहीं कर सकेंगे। वहीं मौजूदा सेब सीजन के दौरान फल मंडियों में खरीददारों का पंजीकरण पुलिस के समक्ष होगा। इसमें खरीददार को अपना आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज भी  साथ लाने होंगे। एपीएमसी ने पंजीकरण की प्रक्रिया को इस बार जटिल कर दिया है, ताकि बागबानों के साथ किसी भी घटना के दौरान आसानी से खरीददार तक पहुंचा जा सके।

धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं बागबान

जिला शिमला में बागबानों के साथ धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए थे, जिसकी शिकायत बागबानों ने एपीएमसी व पुलिस को दी थी। बागबानों के हित को ध्यान में रखते हुए एपीएमसी ने मौजूदा सेब सीजन के दौरान पंजीकरण की प्रक्रिया को जटिल कर दिया है, ताकि राज्य में बागबानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी पेश न आए।