बिशप की सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश में चार भारतीय

 

 वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने एकदिवसीय क्रिकेट की अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनी है जिसमें एक-दो नहीं बल्कि चार भारतीयों को शामिल किया गया है। मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे बिशप ने अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश में चार भारतीयों क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, मौजूदा कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है। बिशप की इस एकादश में भारत के चार खिलाड़ियों के अलावा वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी, पाकिस्तान के दो खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी को जगह मिली है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड लेग स्पिनर शेन वार्न ने हाल में अपनी सर्वश्रेष्ठ विश्वकप एकादश चुनी थी जिसमें भारत की तरफ से सिर्फ सचिन को जगह दी गई थी। अपने करियर में 43 टेस्टों में 161 और 84 वनडे में 118 विकेट लेने वाले पूर्व कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने अपनी एकादश में ओपनिंग के लिए सचिन और रोहित को रखा है जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने विजडन के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी अपने ही देश के विवियन रिचर्ड्स को रखा है। चौथे नंबर पर मौजूदा समय के नंबर एक बल्लेबाज विराट हैं।