ब्रिटेन में लूट के दौरान बहादुरी दिखाने वाले भारतीय को सम्मान

लंदन – बर्मिंघम में अपनी जेवरात की दुकान पर डकैती के दौरान डकैतों द्वारा बांधे जाने और मुंह बंद किए जाने के बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की मदद करने वाले भारतीय मूल के सुनार को बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया। खबर के मुताबिक चौहान पाल को पिछले हफ्ते वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस चीफ कांस्टेबल्स गुड सिटिजन्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनकी दुबई ज्वेलर्स नाम की दुकान पर बदमाशों ने हमला किया था और इस दौरान बदमाशों ने उन्हें बांध दिया और मुंह पर टेप लगा दी। चीफ कांस्टेबल डेव थॉम्पसन ने पाल से कहा कि हमले के बावजूद आपने साहस का परिचय दिया और अलॉर्म बजाकर हमलावरों को अपने साथ ही इमारत के अंदर बंद रखने का जोखिम लिया। उन्होंने कहा कि आपकी सजगता और बहादुरी से आपकी दुकान में लूटपाट करने वाले तीन हमलावरों को हिरासत में लिया जा सका और बाद में उनकी गिरफ्तारी हुई।