भंग होगी कांग्रेस कार्यकारिणी

परफार्मेंस परखने को पांच विधानसभा चुनावों का देखेंगे रिकार्ड

शिमला – हिमाचल में पूरी कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग करके नए सिरे से संगठन का गठन किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसका खाका खींचने को लेकर काम शुरू हो जाएगा। नेताओं की पसंद से अब संगठन में पदाधिकारी नहीं बनेंगे, बल्कि पिछले पांच विधानसभा चुनाव में अपने बूथ, अपनी पंचायत और अपने विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पक्ष में लीड दिखाने वालों को कुर्सियां सौंपी जाएंगी। अभी तक संगठन में ऐसा कुछ नहीं होता था, जो अब होने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि कांगे्रस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर अपनी पूरी कार्यकारिणी को भंग करें, जिसमें जिला कमेटियां व ब्लॉक कमेटियों को भी भंग कर दिया जाएगा। इन सभी का गठन नए सिरे से किया जाएगा। बताया जाता है कि इसमें ब्लॉक स्तर का पदाधिकारी वही बनेगा, जिसके बूथ से पिछले पांच विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लीड मिली। हालांकि इस लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा जाएगा, लेकिन आकलन विधानसभा के चुनावों से ही होगा। क्योंकि लोकसभा चुनाव में आंकलन के लिए कांगे्रस के पास कोई आधार नहीं है। ऐसे में ब्लॉक में बूथ स्तर के बेहतर परफॉर्मर लगाने के साथ जिला स्तर पर पंचायतों में बेहतर काम करने वालों को रखा जाएगा। यहां पर पंचायत स्तर का आकलन होगा, जबकि राज्य स्तर पर विधानसभा क्षेत्रों में बेहतरीन परफार्मेंस जिन नेताओं की रही है और उनको मौका नहीं मिल पाया है उनको लाया जाएगा। कुल मिलाकर संगठन का पूरा ढांचा बदला जाने वाला है।