भरमाणी माता मंदिर में गर्ल्ज स्कूल की छात्राओं ने रोपी हरियाली

भरमौर ।  गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर की छात्राओं ने शनिवार को प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर के आसपास के हिस्से में पौधा रोपण किया। इस दौरान 100 पौधे लगाए गए और आमजन को पर्यावरण संरक्षण का पाठ भी पढाया। स्कूल की एनएसएस ईकाई के स्वयं सेवियों, स्काउट एंड गाइड के अलावा अन्य छात्राओं ने भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई। स्कूल के प्रधानचार्य प्रकाश चंद भारद्धाज ने बताया कि शनिवार को  बैग फ्री डे के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भरमाणी में भंडारे का आयोजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीरता दिखाई जाई। चंूकि ग्लोबल वार्मिंग का असर मौसम पर भी देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना होगा। लिहाजा पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्त्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि स्कूली छात्राओं द्वारा विभिनन प्रजातियों के एक सौ पौधे रौपे। वहीं आमजन को भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।