भरमौर के बागबान श्रीनगर रवाना

हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में पांच दिन बागबानी पर लेंगे प्रशिक्षण

भरमौर—जनजातीय क्षेत्र भरमौर से 16 बागवानों को श्रीनगर की सेंटक्रल इंस्टीच्यूट ऑफ  टेंपरेट हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में उद्यानिकी की नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पांच दिन के प्रशिक्षण के लिए भरमौर से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि भरमौर के बागबानों को विदेशी किस्म के पौधों को रोपित करने की तथा देखभाल प्रूनिंग कटिंग इत्यादि के लिए श्रीनगर की सीआईटीएच यूनिवर्सिटी में 25 जून से 29 तक पांच दिवसीय दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में उन्नत किस्म की प्रजाति के विदेशी पौधों को आयात किया जा रहा है जिसमें जीरो माइन, रेड ब्लाक्स गेल गाला आदि प्रजाति के पौधों को बागबानों के लिए उद्यान विभाग भरमौर द्वारा मांग के आधार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी 375 इन प्रजाति के पौधों को बागबानों को रोपित करने के लिए उपलब्ध करवाए गए थे जिनके बेहतरीन परिणाम सामने आए हैं । लिहाजा इस बार भरमौर के प्रगतिशील बागबानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है जो कि यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षण लेकर यहां के अन्य बागबानों को भी नई तकनीक से रू-ब-रू कराएंगे ताकि इस क्षेत्र में बागबानी को और संबल मिल सके और लोगों की आर्थिकी मजबूत हो।