भरमौर में कंप्रैशन मशीन फटी, दो मजूदरों की मौत

 भरमौर -जनजातीय उपमंडल भरमौर की होली घाटी में लाके वाली माता मंदिर के पास एक कंप्रैशन मशीन फटने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान नीरज कुमार पुत्र चमन दत्त निवासी लुहाणी डाकघर टिकरू तहसील सलूणी और प्यार सिंह पुत्र पहलाद गांव मल्ला डाकघर सामरा उपतहसील धरवाला के तौर पर की गई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का सौंप दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार होली घाटी में लाके वाली माता मंदिर के पास सड़क का कार्य चल रहा है। इस दौरान यहां अचानक कंप्रैशन मशीन ब्लॉस्ट हो गई, जिसकी चपेट में आने से नीरज और प्यार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी होली से एक दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद थाना प्रभारी भरमौर ने भी मौके पर पहुंच मुआयना किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए होली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस घटना को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।