भाजपा ही लाई सीमेंट कारखाने

कांगड़ा —कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि भाजपा ही सीमेंट फैक्ट्रियां लेकर आई है। वर्ष 1977 में सीमेंट फैक्टरी शांता कुमार लेकर आए थे। इसके बाद दस साल तक कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन फैक्ट्रियों को लेकर कुछ नहीं किया।  इसके बाद दाड़लाघाट में सीमेंट फैक्टरी शांता कुमार लाए थे, तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसका विरोध किया था। इतना ही नहीं, सीकरी धार में सीमेंट फैक्टरी की बात हुई थी, तो कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता ने इसका विरोध किया था तथा इस पर एक कविता भी बनाई थी। रविवार को टीएमसी के सभागार में आयोजित प्रशिक्षु चिकित्सकों के कार्यक्रम में पहुंचे किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही विकास कार्य लेट करवाए। वर्ष 2003 में स्पेशल इंडस्ट्रियल पैकेज मिला था तथा उस दौरान इस पैकेज की अवधि को कांग्रेस ने समाप्त किया था। किशन कपूर ने कहा कि बतौर सांसद उनकी प्राथमिकताएं संसदीय क्षेत्र की समस्याआें को प्रमुखता से उठाना है।