भारतीय महिला हाकी टीम सेमीफाइनल में

फिजी को 11-0 से रौंद ओलंपिक क्वालिफायर से एक कदम दूर

हिरोशिमा –भारतीय महिला हाकी टीम ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए फिजी को मंगलवार को 11-0 से रौंदकर यहां चल रहे एफआईएच सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली और अब वह ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट में पहुंचने से एक कदम दूर रह गई है। भारतीय टीम ने पूल ए के अपने आखिरी मुकाबले में फिजी को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। विश्व रैंकिंग में नौंवे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम 44वीं रैंकिंग की फिजी के खिलाफ पहले से ही जीत की दावेदार थी और इस जीत के साथ उसने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक बना ली। भारत ने अपने पहले दो मैचों में उरुग्वे को 4-1 से और पोलैंड को 5-0 से हराया था। भारत ने इस तरह तीन मैचों में 20 गोल दागे और सिर्फ एक गोल खाया। भारतीय टीम अब ओलंपिक क्वालियर में जगह बनाने से एक कदम दूर रह गई है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को साल के अंत में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर में खेलने का मौका मिलेगा।