भूपेन खाखर की गे आधारित पेंटिंग ने नीलामी में बनाया रिकार्ड

लंदन – भारतीय समकालीन कलाकार भूपेन खाखर द्वारा 1980 के दशक में बनाई गई पेंटिंग ‘टू मेन इन बनारस’ ने 32 लाख डालर में नीलाम होकर नया रिकार्ड बनाया है। यह नीलामी सोमवार को सोथबी के नीलामी घर में हुई। इसकी खरीदारी कूप्स दे कोइअर : दि गाई एंड हेलेन बार्बीअर फैमिली कलेक्शन ने की, जिसके पास 20वीं सदी के भारतीय कला के 29 बेहतरीन कलाकृतियों का संग्रह है। 1986 में मुंबई में ‘टू मेन इन बनारस’ का अनावरण करने वाले खाखर (1934-2003) पहले ऐसे भारतीय कलाकार थे, जिन्होंने अपने काम के जरिए अपने यौन ओरिएंटेशन का खुलासा किया था। सोथबी ने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि पेंटिंग में दो नग्न पुरुषों को आलिंगन करते दिखाया गया है। पेंटिंग में कलाकार ने समलैंगिक प्रेम का नवीन आइकनोग्रफी तैयार किया है।