मंगली-बोंदेडी में रखी सराय भवन की रखी नींव  

तीसा—विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने गुरुवार को ग्राम पंचायत मंगली व बोंदेडी में सराय भवन की विधिवत तरीके से आधारशिला रखी। इन दोनों सराय भवन के निर्माण कार्य पर अनुमानित दस-दस लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने जनसभाओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्मित होने के उपरांत चुराह क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय बाशिंदों को ठहरने के अलावा अन्य कार्यक्रमों के लिए उचित व्यवस्था होगी। उन्होंने  क्षेत्र के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। उन्होंने लोकसभा चुनावों में अपार जनसमर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश की जनता ने इस चुनाव में विकास के पक्ष में सकारात्मक मतदान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में देश का विकास एकमात्र नारा था। उन्होंने कहा कि लोगों की हर समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता है। हंसराज ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निवारण करने के लिए सरकार दृढ़ता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि चुराह व जिला चंबा में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सरकार द्वारा इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीव्रता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की जीवन रेखा होती हैं। चुराह में सड़कों के निर्माण कार्य के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति की समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहां कि मंगली और बौनदेडी पंचायतों की समस्या को शीघ्र हल किया जाए। इस मौके पर एसडीएम चुराह हेमचंद वर्मा, खंड विकास अधिकारी बबनेश चडढा, एक्सईन बिजली बोर्ड योगेश शर्मा, मंगली पंचायत के प्रधान जयराम व बोंदेडी पंचायत के प्रधान जसंवत सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।