मंत्री की सभा में खाली मटके लेकर पहुंची महिलाएं, बताई पानी की समस्या

झज्जर -बादली उपमंडल के इस्माइलपुर गांव में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इससे परेशान वाल्मीकि मोहल्ले की महिलाओं को पता चला कि संत कबीर जयंती के अवसर पर हो रहे कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पहुंच रहे हैं, तो सभी खाली मटके लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गईं। मंत्री ने मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को पानी की सप्लाई सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके बाद टैंकर की व्यवस्था की गई। अनिता, राज, फूलो ने बताया कि सोमवार को मंत्री ओ. पी. धनखड़ के कहने पर मोहल्ले में पानी का टैंकर भेज दिया गया। इससे पहले कई शिकायतों के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही थी। वहीं मूर्ति, सुनीता, टिंकू, सावित्री, कमला और संगीता ने बताया कि गांव के वाल्मीकि मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं की जाती। महिलाओं को दूर के गांवों से पानी लाना पड़ता है। वहीं मंत्री ओपी. धनखड़ का कहना है कि गांव में पानी की सप्लाई व्यवस्था सुचारू करवाई जाएगी।