मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, पांच जख्मी

घुमारवीं – घुमारवीं की कसारू पंचायत के गांव बबैली में शहतूत का घास काटने पेड़ पर चढ़े एक युवक व उसके परिजनों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक से घायल युवक पेड़ से नीचे गिर गया, जबकि नीचे घास इकट्ठा कर रहे परिवार के अन्य पांच सदस्यों को भी मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया। मधुमक्खियों के काटने से दो महिलाओं व दो बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया। जहां पर पेड़ से गिरकर घायल हुए युवक अशोक कुमार (40) ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल एक महिला अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि चिकित्सकों ने परिवार के चार लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया है। घायलों में अशोक कुमार के पिता रणजीत सिंह (65), माता पानो देवी (60), पत्नी रेनु बाला (35) , बेटा सूर्यांश (9) तथा भतीजा राहुल (14) साल को मधुमक्खियों के झुंड ने काट लिया। मधुमक्खियों के हमले से घायलों के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों को वहां से भगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की सूचना पाकर घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम पूछा तथा चिकित्सकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त की तथा दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उधर, प्रशासन ने हल्का पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। रविवार को हुई इस घटना से इलाके में शोक है तथा मातम पसरा हुआ है। उधर, कसारू पंचायत के उपप्रधान अमरजीत चौधरी ने बताया कि अशोक मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। उपप्रधान सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को राहत देने की गुहार लगाई है। उधर, एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि मामले उनके पास आया है। हल्का पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।