मध्यावधि नहीं, निकाय चुनाव बोला

बंगलूर। कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव का संकेत देकर सूबे की सियासत में भूचाल लाने के कुछ देर बाद ही जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा अपने बयान से पलट गए। अब देवगौड़ा ने कहा है कि वह विधानसभा नहीं, बल्कि स्थानीय निकाय चुनाव की बात कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले देवगौड़ा ने कांग्रेस को तीखे तेवर दिखाते हुए दो टूक कहा था कि कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव तय है। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के रवैए को लेकर भी सवाल उठाए थे। मध्यावधि चुनाव को लेकर अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए देवगौड़ा ने कहा कि मैंने यह निकाय चुनाव के लिए कहा, विधानसभा के लिए नहीं। मैं यहां अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए हूं। जैसा कि एचडी कुमारस्वामी (सूबे के सीएम और देवगौड़ा के बेटे) ने कहा है, यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। जेडीएस और कांग्रेस के बीच बेहतर तालमेल है। बता दें कि इससे पहले श्री देवगौड़ा ने गठबंधन को लेकर भी सवाल उठाए। पूर्व पीएम ने कहा कि वह पहले ही सूबे में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में नहीं थे। उन्होंने दो टूक कहा कि सोनिया गांधी ने उनसे इस गठबंधन के लिए निवेदन किया था, जिसके बाद उन्होंने सहमति जताई थी। श्री  देवगौड़ा ने कहा कि गठबंधन का विचार उनका नहीं बल्कि राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का था।