मनीमाजरा में विभाग ने हटाया अवैध अतिक्रमण

मनीमाजरा – चंडीगढ़ नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने सड़क किनारे लगी अवैध रेहडि़यों को हटाया। अतिक्रमण विभाग की तरफ  से मनीमाजरा, शांति नगर, पीपलीवाला टाउन एवं इसके आसपास क्षेत्र से सड़कों के किनारे लगने वाली अवैध रेहडि़यों को हटाया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि एनफोर्समेंट विंग के कर्मचारी पिक एंड चॉइस के आधार पर रेहडि़यों को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग निष्पक्षता के साथ काम नहीं कर रहा, इनके निशाने पर अकसर केवल रेहड़ी फड़ी वाले ही रहते हैं, जबकि स्थानीय दुकानदारों ने सड़क के दोनों किनारों को आधे से अधिक क्षेत्र को घेरा हुआ है, परंतु अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी इन दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को नजरअंदाज कर देते हैं । लोगों का तो यहां तक कहना है कि विभाग के कुछ कर्मचारी दुकानदारों और कुछ रेहड़ी फड़ी वालों से अवैध रूप से वसूली करते हैं, जिस कारण इन दुकानदारों का यह सामान कभी नहीं उठाते। औपचारिकता के नाम पर कुछ रेडी फड़ी को उठा कर खानापूर्ति पूरी करते हैं।