मनु की गाड़ी को टक्कर मारने वाला सस्पेंड

इंटरनेशनल शूटर के वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले रोडवेज कर्मी पर गिरी गाज

पंचकूला -इंटरनेशनल शूटर मनु भाकर की कार को टक्कर मारने वाले रोडवेज बस चालक को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। मनु भाकर के पिता ने घटना की शिकायत की थी। वहीं, घटना से खफा मनु ने भी इसकी शिकायत ट्वीट करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और खेल मंत्री अनिल विज को की थी। ट्वीट में मनु ने चरखी दादरी डिपो के चालक पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, मनु के पिता की शिकायत पर जीएम धनराज कुंडू ने विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए थे। जांच करने के बाद रोडवेज डिपो प्रशासन ने बस चालक मोहन को सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी कर दिए। रोडवेज जीएम धनराज कुंडू ने बस चालक को सस्पेंड करने की जानकारी दी। गौरतलब है कि शनिवार शाम मनु अपने पिता रामकिशन भाकर के साथ अपनी गाड़ी में दिल्ली से चरखी दादरी की तरफ आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी इमलोटा गांव के समीप पहुंची, तो रोडवेज की बस ने गाड़ी को टक्कर मार दी थी। घटना में मनु की गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दोनों पिता-पुत्री बाल बाल बच गए।  इस घटना के बाद मनु भाकर ने ट्वीट में लिखा कि हरियाणा रोडवेज चालक ने मुझे मारने का प्रयास किया। धनराज कुंडू, जीएम, चरखी दादरी डिपो ने रोडवेज बस और मनु भाकर की कार की भिड़ंत की शिकायत मिलते ही इसकी जांच शुरू कर दी थी। अब जांच पूरी होने के बाद बस चालक को सस्पेंड कर दिया  है। बता दें कि मनु भाकर ने रोडवेज कर्मचारी से काफी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि वे अचानक हुए इस हमले से बुरी तरह से सहम गई थीं। इसके अलावा कर्मचारी ने उनकी गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था और वे इस हमले से बाल-बाल बची थी।