मालदीव के राष्ट्रपति को टीम इंडिया के साइन वाला बैट गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्रिकेट डिप्लोमसी

माले – दूसरे कार्यकाल में पहले विदेश दौरे पर मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को क्रिकेट बैट गिफ्ट किया। खास बात यह है कि इस बैट पर क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया के खिलाडि़यों के हस्ताक्षर हैं। पीएम ने ट्वीट कर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कनेक्टेड बाय क्रिकेट! मेरे मित्र राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह क्रिकेट के बड़े फैन हैं, इसलिए मैंने उन्हें एक क्रिकेट बैट प्रेजेंट किया है। पीएम द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उस बैट की तस्वीर है जिसे उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति को सौंपा है। बैट पर कैप्टन विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी के हस्ताक्षर हैं। इससे पहले विदेश सचिव विजय गोखले ने मोदी के मालदीव दौरे से पहले रिपोर्टर्स को बताया था कि क्रिकेट के क्षेत्र में भारत कई तरह से मालदीव की मदद कर सकता है। इनमें एक क्रिकेट स्टेडियम बनाना है, जिसके लिए आर्थिक मदद भी दी जा सकती है।