मासूम के रेप पर चंबा एबीवीपी लाल

कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम सीएम को ज्ञापन भेज मांगी कार्रवाई

चंबा —देवभूमि हिमाचल के हमीरपुर में दस वर्षीय मासूम के साथ हुई रेप की घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गहरा दुख व्यक्त किया है। एबीवीपी सदस्यों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई न करने  पर देवभूमि में इस तरह की घटनाएं घट रही है। उन्होंने कहा कि अभी शिमला बिटिया प्रक रण का क्लंक प्रदेश के माथे से हठा ही नहीं है ओर अब हमीरपुर मंे ही इसी तरह की घटना ने हर किसी को झकझोर कर दिया है। प्रदेश में बढ़ रहे इस तरह के मामलों को चिंतनिए बताते हुए विद्यार्थी परिषद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को भी मात्र नारे की संज्ञा देने लगी है। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चंबा इकाई ने उपायुक्त चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर आपराधियों को कठोर सजा दिलवाने की मांग उठाई है, ताकि आगामी दिनों में इस तरह के बेरहमीपूर्ण अपराध पर रोेक लग सके। परिषद सदस्यों का कहना है कि एबीवीपी ने वर्ष 1949 में अस्तित्व मंे आने के बाद शिक्षा सहित छात्रों एंव देश हित को लेकर हमेशा लड़ाई लड़ी ओर आगे भी यही संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सरकार एवं पुलिस प्रशासन से उपरोक्त तरह के विषयों में सलिप्त आपराधियों के लिए कठोर सजा की मांग की है।