मुजीब की फिरकी से डरा बांग्लादेश रहीम ने संभाला

वर्ल्डकप के 31वें मुकाबले में अफगानिस्तान को दिया 263 रन का लक्ष्य

साउथंपटन -मुशफिकुर रहीम (83) और शाकिब अल हसन (51) के अर्द्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश ने सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में 50 ओवर में सात विकेट पर 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने 87 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाए। मुशफिकुर ने शाकिब के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। शाकिब ने 69 गेंदों में 51 रन की पारी में एक चौका लगाया। मुशफिकुर का विकेट 48.3 ओवर में टीम के 251 रन के स्कोर पर गिरा। इससे पहले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी हुई। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद तमीम ने शाकिब के साथ मिलकर बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। तमीम ने 53 गेंदों में चार चौके लगाकर 36 रन बनाए। बांग्लादेश की पारी में लिटन ने 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन और मोसादेक हुसैन ने चार चौके की सहायता से 35 रन बनाए। महमूद्दुल्लाह ने 27 रन की अपनी पारी में दो चौके लगाए। सौम्य सरकार तीन रन बनाकर आउट हुए तथा मोहम्मद सैफुद्दीन दो रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब-उर-रहमान ने तीन विकेट, गुलबदीन नायब ने दो विकेट, दौलत जादरान और मोहम्मद नबी को एक-एक विकेट मिला।

शाकिब का इस वर्ल्डकप में पांचवीं बार 50 प्लस का स्कोर

शाकिब-अल-हसन ने वर्ल्ड कप में अपना 1000 रन पूरा किया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में 1000+ रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के 19वें बल्लेबाज हैं। शाकिब ने इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्द्धशतक लगाया। वह दो शतक भी लगा चुके हैं। छह मैच में उन्होंने पांच बार 50 प्लस का स्कोर किया। शाकिब-अल-हसन अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रन बनाकर आउट हुए। वह इस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके छह मैच में 476 रन हो गए। उन्होंने आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा। वार्नर के छह मैच में 447 रन हैं।