युवा पीढ़ी पर हावी नशा

– हितेंद्र शर्मा, शिमला

भारत सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश है, लेकिन युवाओं को उनके कौशल, क्षमता एवं शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार न मिलने के कारण देश के ये अनमोल रत्न मुख्यधारा से भटकते जा रहे हैं। नशाखोरी आज एक फैशन है। ऐसे में नशे के आकर्षण से कौन बच सकता है। सभी नागरिकों, शिक्षण संस्थानों, प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर एकजुटता से इस जहरीले संकट से युवा पीढ़ी को बचाना होगा।