यूएई में प्रवासी भारतीयों को निवेश का न्योता

सीएम ने गिनाईं हिमाचल में उद्योगों को मिलने वाली सहूलियतें

शिमला —मुख्यमंत्री ने निवेश के लिए राज्य के शांत व लाभप्रद वातावरण पर विचार करने के लिए संयुक्त अरब अमिरात के प्रवासी भारतीयों को आमंत्रित किया। उन्होंने दुबई में भारतीय मूल के चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री के लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीयों की उद्यमशीलता की भावना को सलाम करते हुए उनसे प्रदेश के विकास की कहानी का हिस्सा बनने का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीति के तहत आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान कर रही है और सरकार ने इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए हाल ही में अपनी उद्योग नीतियों में संशोधन किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन, आयुष, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और जल विद्युत आदि क्षेत्रों में निवेश को व्यापक बढ़ावा देने के लिए और भी उदार नीतियों के साथ आगे आ रही है। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट-2019 में आने का न्योता दिया।

दुबई में हिमाचलियों से विकास में सहयोग की अपील

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुबई में हिमाचली समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदार स्वभाव के कारण हिमाचल के लोगों ने दुनिया के हर कोने में विशेष पहचान बनाई है। सीएम ने यूएई में रह रहे हिमाचलियों से प्रदेश के विकास के लिए योगदान का आग्रह किया। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन राम सुभग सिंह, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा, विशेष सचिव आबिद हुसैन सादिक, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, सीआईआई हिमाचल के प्रतिनिधि भी अन्यों के साथ यहां मौजूद रहे।