यूएस में फायरिंग 12 लोगों की मौत

वाशिंगटन -अमरीका में हुई शूटिंग की घटना ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया है। अब वहां एक सरकारी दफ्तर में फायरिंग की खबर है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है, वहीं अन्य 6 जख्मी हैं। यह फायरिंग अमरीका के वर्जिनिया राज्य के एक बीच के पास स्थित सरकारी बिल्डिंग में हुई। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति लंबे समय से सरकारी कर्मचारी था। पुलिस प्रमुख जेम्स केर्वेरा ने बताया कि गोली चलाने वाला कर्मचारी भी मारा गया है। यह घटना वहां के समय के हिसाब से शाम चार बजे हुई। उस वक्त हमलावर अचानक बिल्डिंग में घुसा और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा। घायल होनेवाले लोगों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है, जिसकी जान बुलेटप्रूफ जैकेट होने की वजह से बच गई। पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया, लेकिन फिलहाल गोलीबारी का मकसद नहीं पता चल पाया है। मेयर रॉबर्ट डायर ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि वर्जिनिया बीच के इतिहास में यह सबसे विनाशकारी दिन है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद है और गोलीबारी की जांच में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर रही है।

सालभर में 150वीं बड़ी वारदात

अमरीका में इस साल ऐसी बड़ी शूटिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यह घटना इस साल हुई 150वीं ऐसी बड़ी शूटिंग थी। बड़ी शूटिंग से यहां मतलब उस घटना से है, जिसमें चार से ज्यादा लोगों को हमला या फिर उनकी मौत हुई हो।