यू-डाइज प्लस से जुड़े हिमाचल के सौ स्कूल

शिमला -पहली बार हिमाचल के सरकारी स्कूलों का डाटा ऑनलाइन यू-डाइज प्लस पोर्टल पर आ गया है। एक ही पोर्टल पर अब शिक्षक और छात्रों से संबधित जानकारी शिक्षा विभाग व भारत सरकार देख पाएंगे। पहली बार ऐसा हुआ है कि तीन व चार दिन के अंदर प्रदेश के लगभग सौ से ज्यादा सरकारी स्कूलों ने अपना डाटा पूरी तरह से भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर डाल दिया है। जानकारी के अनुसार शिमला, हमीरपुर, चंबा के स्कूलों ने अभी तक भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर अपने स्कूल में छात्रों, शिक्षकों से लेकर स्कूल की कमियों और किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी पोर्टल पर दी है। बता दें कि यू डाइज प्लस पोर्टल पर इस बार सरकारी स्कूलों ने पहला नंबर मारा है। जानकारी के अनुसार अभी तक निजी स्कूलों ने एक बार भी भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल नहीं किया है। दरअसल सरकारी स्कूलों की तर्ज पर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को भी भारत सरकार के यू-डाइज पोर्टल में अपना रजिस्टे्रशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन यूजर मिलने के बाद स्कूलों को अपना डाटा उक्त पोर्टल पर अपलोड करना होगा। ऐसे आदेश एसएसए ने सरकारी व निजी स्कूलों को जारी किए हैं। इसके लिए विभाग ने स्कूलों को 20 जून तक का समय दिया है। ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग स्कूलों को इसमें यूजर नेम और यूजर पासवर्ड देगा। इसके बाद स्कूल अपने स्तर पर यू-डाइज पोर्टल में अपना डाटा अपलोड कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस समय विभाग ने ब्लॉक स्तर पर 100 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों को यूजर नेम और पासवर्ड जारी कर दिए हैं। इस समय प्रदेश में 2800 से ज्यादा प्राइवेट और 15429 सरकारी स्कूल हैं। हालांकि इस बार भी प्रदेश के कई स्कूलों को समस्या आ रही है कि इंटरनेट के बिना कैसे वे स्कूलों की ऑनलाइन जानकारी भेजें। ऐसे में एसएसए ने भी स्कूलों को आदेश दिए हैं कि क्लस्टर स्कूलों में जाकर वह अपने रिकार्ड को ऑनलाइन कर सकते हैं। वहीं जिन मिडल व प्राथमिक स्कूलों में अभी भी इंटरनेट क ी सुविधा नहीं है, उन स्कूलों को यू-डाईज डीसीएफ  प्रिंट की हुई कापी दी जाएगी। प्रदेश में ये प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी करना अनिवार्य होगा।