योगा दिवस को लेकर बच्चों को किया जागरूक

चंबा—नेहरू युवा केंद्र चंबा व युवक मंडल सराहन के संयुक्त तत्त्वावधान में गुरुवार को गांव डाडरू में खंड स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीसी हेमा पुरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि चाइल्डलाइन जिला समन्वयक कपिल शर्मा और योगा शिक्षक विवेक शर्मा विशेषातिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान युवाओं को योगा दिवस के बारे में जागरूक भी किया गया। योगा शिक्षक विवेक शर्मा ने युवाओं को योगा के लाभों से अवगत करवाया। उन्होंने साथ युवाओं से योगा के जरिए खुद को निरोग रखने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने युवाओं को बच्चों के अधिकारों, सेफ टच अनसेफ टच, बाल विवाह, बाल मजदूरी को लेकर जागरूक किया। उन्होंने साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी। इस दौरान मुख्यातिथि हेमा पुरी ने भी युवाओं में जोश भरा। इससे पहले युवक मंडल की ओर से मुख्यातिथि व विशेषातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाने वाले युवाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर युवक मंडल सराहन के अध्यक्ष जीवन, उपाध्यक्ष सुनील, सचिव मनोज कुमार सहित सदस्य जितेंद्र, नागेश, लविंद्र, तनु व मनन आदि मौजूद रहे।