राजधानी पहुंचा एडीबी मिशन अफसरों से चर्चा

शिमला। एशियन डिवेलपमेंट बैंक (एडीबी) के अधिकारी सोमवार को शिमला पहुंचे। यह मिशन प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेगा। सोमवार को सचिवालय में बागबानी विभाग के अधिकारियों के साथ एडीबी मिशन ने बैठक की और प्रस्तावित परियोजनाओं को लेकर चर्चा की गई। यहां बागबानी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान व आईपीएच के सचिव डा.आरएन बत्ता भी थे। आईपीएच के साथ अलग से मंगलवार को बैठक होगी। हिमाचल प्रदेश में एडीबी की सहायता से दो परियोजनाओं का खाका बनाया गया था, जिन्हें अब समायोजित कर एक प्रोजेक्ट बना है। इसे लेकर अधिकारियों ने चर्चा की और हिमाचल प्रदेश के लिए इस परियोजना की जरूरत के संदर्भ में चर्चा हुई। एडीबी मिशन के अधिकारी उन सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां इस परियोजना के तहत काम किया जाना है। एक-दो दिन में उनके फील्ड दौरे तय हो जाएंगे। ये अधिकारी पांच जुलाई तक प्रदेश के दौरे पर हैं।