राजस्थान में तूफान से गिरा पंडाल, 14 की मौत

रामकथा के आयोजन के दौरान हादसा, 50 से ज्यादा घायल

बाड़मेर -राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को बारिश और तूफान ने 14 लोगों की जान ले ली। दरअसल, जिला के जसोल गांव में रामकथा को आयोजन किया जा रहा था कि अचानक तेज तूफान आने से पंडाल गिर गया। इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गइञ इसके अलावा 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तूफान इतना तेज था कि लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ने बताया कि कि जसोल गांव में रामकथा चल रही थी और तूफान के कारण आयोजन स्थल पर पंडाल गिर गया, जिससे वहां भगदढ़ मच गई। कहा यह भी जा रहा है कि बारिश के दौरान पंडाल गिरने से करंट दौड़ गया, जिससे लोगों की जान चली गई। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव समेत पांच उच्च अधिकारियों की एक टीम गठित की है। डीएम हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पंडाल में एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग थे। माना जा रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत पंडाल में करंट फैलने से हुई।