रात भर आग बुझाने में डटीं रहीं महिलाएं

 चंबा —चंबा वन मंडल के तहत आने वाले भालका में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग कर्मचारियोेें सहित स्थानीय महिलाएं भी रातभर डटी रहीं। वन रक्षक धर्म चंद को जब जंगल में लगी आग की सूचना मिली तो वह टीम सहित आग बुझाने के लिए जंगल मंे पहुंच गए, लेकिन आग इतनी ज्यादा तेजी से लगी थी कि वन कर्मचारियों को इस पर काबू पाना मुशिकल हो गया। धीरे-धीरे आग डुगली व नलेड़ गांव की तरफ  बढ़ रही थी। आग बुझाने में लगे कर्मचारियों को देख गांव की महिलाएं भी आग बुझाने वहां पहंुच गई। वन रक्षक धर्म चंद ठाकुर ने बताया कि रविवार को भालका बीट में लगी अगा रिहायशी एरिया की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन रातभर कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने रिहायशी एरिया में पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पार लिया। उधर, विभाग की ओर से पुलिस थाना में जल्द ही अज्ञात लोगों के खिलाफ  जंगल में आग लगाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई जाएगी, ताकि जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जा सके।