राहुल गांधी वापस लें अपना इस्तीफा

चंबा —चौंकाने वाले लोकसभा चुनावा परिणामों के बाद इस्तीफे पर अडे़ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को संकट की घड़ी में पद पर बने रहने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी चंबा ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को पद पर बने रहने की अपील की है। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नीरज नैयर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में जिलाभर के सभी पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों ने भाग लिया। एक सूत्री एजेंडे को लेकर आयोजित की गई बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित इसकी प्रतिलिपि राहुल गांधी को भेज कर इस्तीफा वापस लेने की गुहार लगाई है। कमेटी सदस्यों का कहना है कि राहुल गांधी कांग्रेस के हित के साथ देश के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव हो यह न हो जनता की आवाज बन कर गूंजने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गंाधी ही कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं। उन्हांेने कहा कि लोकसभा चुनावांें में भले ही परिणाम पार्टी के लिए निराशाजन रहे हो, लेकिन राहुल गांधी ने आक्रामकता एवं इमानदारी से चुनाव लड़ा ओर मेहनत की। देश में आरएसएस एवं बीजेपी के तानाशाही रवैये के सामने बिना भय प्रचार सिर्फ रहुल गांधी ही कर सकते हैं। इसलिए उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहना कई विषयों में महत्त्वपूर्ण है। इस मौके पर करतार ठाकुर, पंडित लक्ष्मी धर शर्मा, अब्दुल गनी, जगदीश हांडा, हरदीप सिंह, सुरर्शन ठाकुर, जितेंद्र सूर्या, धर्म पाल , लियाकत अली, सुभाष, नरेश, आरिफ, संजीव, मकेश, शिव, अतुल, अनिल, ओेम प्रकाश, मनोज, विशाल, महमूद अहमद, गोवर्धन कमल एवं अमर चंद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।