रूस के साथ हुआ समझौता रद्द करे तुर्की

एस-400 डील को लेकर अमरीका ने जुलाई तक दिया अल्टीमेटम

वाशिंगटन – अमरीका ने तुर्की को जुलाई के अंत तक का अल्टीमेटम दे दिया है, ताकि वह रूस के साथ हुए मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद को रद्द कर सके। वांशिगटन के मुताबिक यह खरीद एफ-35 लड़ाकू विमान कार्यक्रम में भागीदारी को खत्म कर सकता है। खबर के मुताबिक रक्षा क्षेत्र के उपसचिव एलेन लार्ड ने कहा कि अगर 31 जुलाई तक तुर्की एस-400 प्रणाली के सौदे को रद्द नहीं करता, तो अमरीका में एफ-35 की तुर्की के पायलटों के प्रशिक्षण को रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही तुर्की की कंपनियों के साथ एफ-35 स्टील्थ वॉरप्लेन के निर्माण के सौदे को भी रद्द कर दिया जाएगा। लार्ड ने कहा कि यह समयसीमा एफ-35 से जुड़े तुर्की के सैनिको को दोबारा सौंपने के लिए पर्याप्त है। तुर्की की एक व्यवस्थित भागीदारी के साथ एक अमरीका को  अलविदा कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह अल्टीमेटम इसलिए दिया गया है, क्योंकि तुर्की ने अपने सैनिको को एस-400 के प्रशिक्षण के लिए रूस भेज दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैय्यप एर्डोगन ने कहा था कि उनका देश रूस के साथ किए गए समझौते को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।