रूस से डील पर फिर धमकियां

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारत की तरफ से रूस के एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद से न सिर्फ भारत को प्रतिबंध की कगार पर ला खड़ा करेगा, बल्कि भारत और अमरीका सैन्य सबंधों के दायरे को भी सीमित कर देगा। भारत-अमरीका सैन्य संबंध दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ते संबंध में एक अहम कड़ी है। अमरीकी कांग्रेस में हैड ऑफ स्टेट डिपार्टमेंट, साउथ एंड सेंट्रल एशिया ब्यूरो ने कहा कि भारत की तरफ से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद से दोनों देशों के बीच संबंध के दायरे पर असर डालते हुए उसे सीमित कर देगा।