रैली निकाल नशे पर अलख

चंबा में सीएमओ ने छात्रों के काफिले को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चंबा —स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से विश्व तंबाकू दिवस के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय चंबा में स्कूली छात्रों के साथ रैली निकाल कर तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में लोगांे को जागरूक  किया। सीएमओ चंबा ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया उसके बाद पूरे बाजार कर चक्कर लगाने हुए यह रैली अस्पताल के प्रांगण में संपन्न हुई। इसके बाद छात्रों की ओर से तंबाकू निषेध दिवस पर पेपर रीडिंग एवं पेंटिंग कंपीटीशन का भी आयोजन किया। इसमें बीपीएस, होली हिमालयन, गर्ल्ज एवं व्बायज स्कूल चंबा सेंट स्टीफन  एवं राइजिंग स्टार स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल  करने वाले छात्रों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी राम कमल के अलावा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जालम भारद्वाज ने छात्रों को तंबाकू दिवस के बारे मंे जानकारी देते हुए तंबाकू से शरीर में होने वाली हानियों को लेकर छात्रों को जागरूक करते हुए छात्रों को इससे दूर रहने की बात कही।