रोहित की यह पारी खास

साउथंप्टन – विश्व की नंबर दो टीम भारत ने आईसीसी विश्वकप में अपना अभियान सबसे आखिरी टीम के रूप में किया, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत को पेशेवर ढंग से खेलने का परिणाम बताया है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद कहा कि पहली जीत हमेशा अहम होती है। हम मैदान पर एक टीम की तरह खेले। बल्ले से हमें थोड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि विपक्षी टीम के पास बढि़या गेंदबाजी आक्रमण था। इसलिए रोहित शर्मा की शतकीय पारी बहुत बहुत खास रही। अहम मैचों में अनुभवी खिलाडि़यों को टीम के लिए खड़े रहने की जरूरत होती है। कप्तान ने बल्लेबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों में कोई एक शतक बनाए यही हमारे लिए खास था। लोकेश राहुल ने बढि़या बल्लेबाजी की। उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने संयम दिखाया और हार्दिक पांड्या ने मैच को अच्छे से समाप्त किया। वह इस समय अच्छी फार्म में है। यह सही है कि हम कागज़ पर मजबूत टीम हैं, लेकिन तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर जीतना आपका पेशेवर रूख दिखाता है।

कप्तान के रूप में 50वीं जीत

साउथंपटन – भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को छह विकेट से हराने के साथ ही कप्तान के रूप में अपनी 50वीं जीत हासिल कर ली। विराट की कप्तान के रूप में 69 मैचों में यह 50वीं जीत है। वह सबसे कम वनडे मैचों में 50 जीत हासिल करने के मामले में वेस्ट इंडीज के विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। रिचर्ड्स ने 70 मैचों में 50वीं जीत हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये ने 68 मैचों में और वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड तथा आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 63 मैचों में 50वीं जीत हासिल की थी।