रोहित-शिखर ने आईसीसी टूर्नामेंटों में साझेदारी रिकार्ड की बराबरी की

लंदन – भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंटों में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी करने के आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के रिकार्ड की बराबरी कर ली। शिखर और रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को विश्वकप मुकाबले में पहले विकेट के लिये 22.3 ओवर में 127 रन जोड़े। दोनों के बीच आईसीसी टूर्नामेंटों में यह छठी शतकीय साझेदारी थी। इसके साथ ही भारतीय ओपनरों ने आस्ट्रेलियाई ओपनरों गिलक्रिस्ट और हेडन के आईसीसी एकदिवसीय टूर्नामेंटों में छह शतकीय साझेदारी करने के रिकार्ड की बराबरी कर ली। भारतीय ओपनरों ने इसके साथ ही श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंटों में पांच शतकीय साझेदारियां की थीं। एकदिवसीय क्रिकेट में ओवरऑल देखा जाए तो करियर में सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी में रन बनाने के मामले में शिखर और रोहित 103 मैचों में 4681 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। इनके बीच 16 शतक और 13 अर्धशतक बने हैं। किसी जोड़ी के करियर में सर्वाधिक रन जोड़ने के मामले में शिखर और रोहित 105 मैचों में 4726 रन बनाकर सातवें नंबर पर हैं। इस मामले में भारत के सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर 176 मैचों में 8227 रन का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखते हैं। विश्वकप में यह तीसरा मौका है जब किसी ओपनिंग जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभाई है। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और एबी डीविलियर्स ने 2007 के विश्वकप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 160 रन और इंग्लैंड के ग्राहम गूच और इयान बॉथम ने 1992 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन जोड़े थे।