लालरेमसियामी के पिता को जीत की श्रद्धांजलि देने उतरेगा भारत

हिरोशिमा –  भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार को एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में चिली से भिड़ेगी जहां उसका लक्ष्य जीत हासिल कर ओलंपिक क्वालिफायर का टिकट पाना होेगा। इस मुकाबले से पूर्व शुक्रवार की सुबह टीम की युवा फॉरवर्ड लालरेमसियामी को उनके पिता के निधन की खबर मिली और पूरी टीम ने उन्हें ढांढस बंधाया। कप्तान रानी ने कहा कि पूरी टीम इस दुख की घड़ी में लालरेमसियामी के साथ खड़ी है और वह इस टूर्नामेंट को जीतकर उनके पिता को श्रद्धांजलि देगी। एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को इस साल के आखिर में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट का टिकट मिलेगा। विश्व रैंकिंग में नौंवे नंबर की टीम भारत ने टूर्नामेंट के ग्रुप मैचों में उरुग्वे को 4-1 से, पोलैंड को 5-0 से फिजी को 10-0 से हराया था। भारत की सेमीफाइनल की प्रतिद्वंद्वी चिली विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर की टीम है और भारत को उसे हराने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। चिली ने ग्रुप मैचों में मैक्सिको को 7-0 से और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता जापान को 3-1 से हराया था लेकिन आखिरी पूल मैच में उसे रुस से 2-5 से हार का सामना करना पड़ा था। चिली ने क्रॉसओवर मैच में उरुग्वे को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने का अधिकार पाया।