लीबिया में मितिगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला

 

त्रिपोली-लीबिया की राजधानी त्रिपोली में मितिगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा गया कि क्षेत्र में मौजूदा तनाव के बीच एक सैन्य विमान ने हवाई पट्टी पर हमला किया।हवाई अड्डे के अधिकारियों ने फेसबुक पर लिखा, “ हाल ही में मितिगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की हवाई पट्टी पर एक सैन्य विमान ने हमला किया।” सप्ताह से पहले लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए) ने कहा कि त्रिपोली हवाई अड्डे पर गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड (जीएनए) के बलों ने प्रतिद्वंद्वी के एक हमले को नाकाम कर दिया था। चाड के छह भाड़े के सैनिक सहित 15 जीएनए सदस्य इस संघर्ष में मारे गये थे। लीबिया के पूर्व में स्थापित संसद द्वारा समर्थित एलएनए ने अप्रैल की शुरूआत में पश्चिमी जीएनए के प्रति वफादाल बलों से शहर में फिर से कब्जा करने के लिए अपने आक्रमण शुरू किये। एलएनए ने जीएनए के खिलाफ अपने स्वयं के आक्रामक प्रक्षेपण का जवाब दिया। तब से त्रिपोली के आस-पास के क्षेत्रों में झड़पें जारी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार संघर्ष में अभी तक 450 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 2100 से अधिक घायल हो गये हैं।