लोकसभा में राजनाथ ही होंगे उपनेता, राज्यसभा में गहलोत बने नेता

नई दिल्ली – सत्रहवीं लोकसभा में भाजपा के नेता प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी और उपनेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे, जबकि राज्यसभा में अरुण जेटली की जगह थावरचंद गहलोत को सदन का नेता नियुक्त किया गया है। भाजपा संसदीय दल कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी संसदीय दल की कार्यकारिणी की सूची में गृहमंत्री अमित शाह का नाम श्री मोदी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दूसरे स्थान पर रखा गया है। भाजपा संसदीय दल कार्यालय के सचिव सी बालसुब्रह्मण्यम ने बताया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लोकसभा में भाजपा का उपनेता बनाया गया है और वह सदन में श्री मोदी के बाद नंबर दो की हैसियत में होंगे। राज्यसभा में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को सदन का नेता तथा रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को उपनेता बनाया गया है। लोकसभा में कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, अर्जुन मुंडा, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी और जोएल उरांव को तथा राज्यसभा में जेपी नड्डा, ओम प्रकाश माथुर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान और प्रकाश जावड़ेकर को शामिल किया गया है।