वर्ल्ड वाइड यू-ट्यूब पर छाई ‘हिमाचल की आवाज’

2014 के रनरअप रहे चंबा के अनिल का गाना रिलीज होते ही मचा रहा धमाल

 चंबा —पहाड़ी जिला चंबा के सुल्तानपुर निवासी अनिल ठाकुर की आवाज वर्ल्ड वाइड यू-ट्यूब में गंूजने लगी ही। है। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ’दिव्य हिमाचल’ के महत्त्वपूर्ण इवेंट ’ ‘हिमाचल की आवाज’ वर्ष 2014 में सीनियर वर्ग में  रनरअप रहे अनिल ठाकुर के गाने को  दुनियाभर में सुप्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस टी सीरीज की ओर से अनिल के गाने तैनू तक तक मेरा दिल धड़के कोे अपनी ऑफिशियल साइट वर्ल्ड वाइड यू-ट्यूब पर रिलीज किया है। गाना शनिवार को रिलीज हुआ है ओर रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर यह गाना पूरी तरह से छा गया है। गाने में नीलेश पटेल ने म्यूजिक दिया है। इससे पहले मुंबई में 2017 में आयोजित एकलव्य सिंगिंग रियलिटी शो में भी अनिल अपनी आवाज का लोहा मनवा चुका है। शो में युवा गायक अनिल ने अन्य प्रतिभागियों के मुकाबले बेहतरीन प्रस्तुति देकर जजों को आकर्षित किया था। इस शो के ऑडिशन के दौरान अनिल ठाकुर की आवाज से प्रभावित होकर बप्पी लहरी ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया। संगीत की दुनिया गूंजने की चाहत रखने वाले युवा गायक अनिल ठाकुर  पिछले डेढ़ वर्षों से मुंबई में डटे हैं ओर लंबे अरसे से मुंबई की सारेगामा अकादमी से संगीत सीख रहे हैं। अनिल ने बताया कि उसके तीन गाने अगले माह आ रहे हैं, जिनकी इन दिनों मुंबई में शूटिंग चल रही है। इसके अलावा उनका गाना चल चल मेरे नाल, फकीरा और अदा जल्द रिलीज होने जा रहे हैं। उन्होंने चंबा और हिमाचल के लोगों से उसके गाने तैनू तक तक मेरा दिल धड़के को अधिक लाइक करने पर आभार जताते इसी तरह प्यार बनाए रखने की अपील की है।