विद्यार्थी वन मित्र में 150 स्कूल

वन महोत्सव पर 350 हेक्टेयर भूमि पर होगा पौधारोपण

शिमला – प्रदेश की वन भूमि पर पौधारोपण करने के लिए प्रदेश सरकार ने विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत 150 स्कूलों का चयन किया है, जो 350 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण करेंगे। विद्यार्थी वन मित्र योजना प्रदेश सरकार ने पिछले साल शुरू की थी, जिसे वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भी जारी रखने की घोषणा की थी। इसके साथ-साथ प्रदेश में बेटियों और वृक्षों की रक्षा के लिए एक बूटा, बेटी के नाम योजना शुरू की है, जिसके तहत हर व्यक्ति अपनी बेटी के नाम अपने क्षेत्र में एक पौधा रोपेगा। जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने इस बार आठ लाख औषधीय पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। जुलाई में चलने वाले इस वन महोत्सव के दौरान हालांकि दस हजार हेक्टेयर भूमि पर 15 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से आठ लाख औषधीय और सात लाख सामान्य पौधे रोपे जाएंगे। राज्य स्तरीय वन महोत्सव के बाद तीन दिवसीय विशेष पौधरोपण अभियान प्रदेश भर में चलाया जाएगा। मानसून के दौरान इस वर्ष स्थानीय समुदायों की सहभागिता से आयोजित पौधरोपण अभियान के लिए वन विभाग ने फील्ड अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। वन विभाग ने राज्य स्तरीय वन महोत्सव में स्थानीय समुदायों के अलावा प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्यों को भी शामिल होने का आग्रह किया है। ऐसे में जिस क्षेत्र से मंत्री संबंध रखते हैं, उन क्षेत्रों में मंत्री के साथ-साथ स्थानीय विधायकों की भी भूमिका रहेगी।