विराट-धोनी की हाफ सेंचुरी, भारत के 268

मैनचेस्टर-कप्तान विराट कोहली(72) और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी(नाबाद 56) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आईसीसी विश्वकप मुकाबले में गुरूवार को 50 ओवर में सात विकेट पर 268 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। विराट ने 82 गेंदाें पर 72 रन में आठ चौके लगाये जबकि धोनी ने 61 गेंदों पर नाबाद 56 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाये। धोनी ने अपने दोनों छक्के पारी के आखिरी ओवर में मारे। ओपनर लोकेश राहुल ने 48 और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 46 रन का योगदान दिया। धोनी और पांड्या ने छठे विकेट के लिये 70 रन की बेशकीमती साझेदारी की। धोनी ने आठ रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुये नाबाद अर्धशतक बनाया।भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय ओपनरों लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिये 29 रन जोड़े। लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक दो शतक मार चुके रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच में सस्ते में आउट हो गये। अफगानिस्तान के खिलाफ एक रन पर आउट होने वाले रोहित ने इस बार 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। रोहित को केमार रोच ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया। भारत को पहला झटका 29 के स्कोर पर लगा। राहुल और विराट ने दूसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी की। राहुल इस विश्वकप में अपने दूसरे अर्धशतक से मात्र दो रन दूर थे कि विंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने उन्हें बोल्ड कर दिया। राहुल ने 64 गेंदों पर 48 रन में छह चौके लगाये।